मेरा पहला प्यार.....$oni

$
पहले प्यार को भूल पाना मुमकिन नही । उम्र के उस मोड़ पर जब जिन्दगी बचपन का हाथ छोड़कर जवानी की दहलीज पर पाँव रखती है उन नाज़ुक हालातों मे दिल का बहक जाना लाजमी है ।

कैसे भूल सकता है कोई पहली बार उन नज़रों का मिलना , दिल में उमंगों का खिलना , उन कोरे कुंवारे ख़्वाबों की नर्म दस्तक , वो रात और दिन के बैचैन लम्हात , उफ़, किस क़दर मासूम होती है वो पहली पहली चाहत, ऎसी मासूमियत फिर लौटकर कभी नही आती ।

पहले प्यार की यादें हमेशा तारो ताज़ा रहती है , ऐसे जैसे बस कल की ही बात हो, अक्सर ये एकतरफा ही रह जाता है , दोतरफा हो भी जाये तो लंबे समय तक नही निभ पाता क्योंकी इस नाज़ुक धागे से बंधे रिश्ते के पीछे सोच विचार या समझ का हिसाब किताब बिल्कुल भी नही होता , यहाँ मन लेन देन का गणित नही बिठाता , बस यूँही बिन मोल किसी का हो जाता है या किसी को अपना मान लेता है ।

पहला प्यार एक प्रेरणा है जो किसी को कवि बना देती है किसी को चित्रकार , ह्रदय में जब झंकार उठती है तो कोई आशिक बन जाता है तो कोई दीवाना । पहला प्यार वो नशा है जिसका सूरूर सारी उम्र नही उतरता .... क्योंकि पहले प्यार को भूल मुश्किल ही नही नामुमकिन होता है ।